बक्सर, दिसम्बर 30 -- प्रवचन रुक्मिणी विवाह व कृष्ण-सुदामा मित्रता से श्रद्धालु भावविभोर अटूट मित्रता का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं फोटो संख्या 26 कैप्शन - मंगलवार को करमपुर में कथा सुनते श्रद्धालु। बक्सर, हमारे संवाददाता। ब्रह्मलीन पूज्य संत अनन्त विभूषित श्रीरामचरित्रदास महाराज की स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। कथा के अंतिम दिन कथावाचक उमेश भाई ओझा ने भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रसंगों का अत्यंत भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने माता रुक्मिणी और भगवान कृष्ण के विवाह प्रसंग केवल लौकिक नहीं, बल्कि आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है। इसके साथ ही उद्धव-गोपी संवाद के माध्यम से ज्ञान और भक्ति के अंतर को सरल शब्दों में समझाया। कहा कि उद्धव जैसे महान ज्ञानी भी गोपियों के निस्वा...