जौनपुर, फरवरी 16 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा विकास खंड के हैदरपुर गांव निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन शुक्रवार की शाम श्रीकृष्ण-सुदामा मित्रता की कथा सुनायी गई। कथावाचक दिलीप कृष्ण भारद्वाज ने कहा कि श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता समाज के लिए अनुकरणीय है। श्रीकृष्ण लीला के अलग-अलग चरित्र का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा की सुदामा के प्रति श्रीकृष्ण का प्रेम आज भी समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने कहा कि गुरु से कपट व मित्र से चोरी नहीं करनी चाहिए। आज जब भाई-भाई के खून का प्यासा हो जा रहा है ऐसे में श्रीकृष्ण और सुदामा के बीच भाव विह्वलता समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि सत्संग से दुर्लभ मानव योनि को मोक्ष मिल जाता है। भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण और सुदामा चरित्र...