देवघर, जून 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर प्रखंड के सिरसा नुनुथर गांव में चल रहे सात दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री शिव-शक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का छठा दिन भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सुबह रामधुन के साथ संकीर्तन का शुभारंभ किया गया, जिससे समूचा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से गूंज उठा। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री द्वारा कृष्ण और सुदामा की अनुपम मित्रता पर दिया गया भावपूर्ण व्याख्यान। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और उनके बाल सखा सुदामा की मित्रता की कथा को इतनी सरल, भावनात्मक और रोचक शैली में प्रस्तुत किया कि उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। आचार्य शास्त्री ने बताया कि सुदामा और श्रीकृष्ण की मित्रता केवल सांसारिक नहीं थी, बल्कि आत्मिक स्तर की थी। दोनों गुरुकुल में साथ पढ़े थे और उनमें एक...