हापुड़, अगस्त 1 -- हापुड़ संवाददाता। कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में मेरठ रोड स्थित मोहल्ला कृष्णा विहार कॉलोनी में बुधवार की देर रात चार संदिग्ध बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए। जाग होने पर मोहल्लेवासियों द्वारा की गई फायरिंग से बदमाश मौके से फरार हो गए। बताया गया कि दो दिन पहले भी बदमाश मोहल्ले में आए थे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस ने सूचना देने के लिए अपने नंबरों की सूची मोहल्ले की दीवारों पर चस्पा कर दी है। मोहल्लेवासियों के अनुसार, बुधवार की देर रात करीब 11 से 12 बजे चार बदमाश मोहल्ला कृष्णा विहार कालोनी में देखे थे। एक दूसरे से संपर्क साधकर सभी मोहल्लेवासी एकत्र हो गए। इसी बीच मोहल्ले में ही जाट भवन वाली गली में रहने वाले अमन शर्मा ने अपने लाईसें...