बलिया, अगस्त 24 -- बलिया, संवाददाता। नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में रविवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में 'श्रीकृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान श्रीकृष्ण और राधा रानी के वेष धारण किए स्कूल के नन्हे-मुन्ने बालक-बालिकाओं की सजीव झांकी और श्रीकृष्ण के भजन सुन लोग भक्ति और आंनद से सराबोर हो गए। विद्यालय परिसर 'जय कन्हैया लाल और 'राधे-राधे के जयघोष से गूंज उठा। मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामकुमार तिवारी का स्वागत एवं सम्मान विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य निर्भय निरंजन शंकर उपाध्याय ने किया। छोटे-छोटे बच्चे मुकुट, मुरली, मोरपंख और फूलों की माला पहने जब मंच पर आए तो दृश्य देख वृंदावन में स्वयं नंदलाल के अवतरित होने का एहसास होने लगा। वहीं राधा रूप में सजी बालिकाओं ने अपनी पारंपरिक ...