संभल, दिसम्बर 14 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के श्रीजी चैरिटेबल आई हॉस्पिटल भटपुरा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें छठे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। कथा वाचक पंड़ित त्रिशान्त कृष्ण शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह का मनोहारी प्रसंग सुनाकर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा के दौरान पंड़ित त्रिशान्त कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को भक्ति के सरल और पवित्र मार्ग पर अग्रसर करता है। यह कथा न केवल आत्मिक शांति प्रदान करती है। बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार करती है। उन्होंने रुक्मिणी विवाह प्रसंग का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए बताया कि रुक्मिणी का भगवान श्रीकृष्ण के प्रति प्रेम और समर्पण सच्ची भक्ति की सर्वोत्तम मिसाल है। कथा व्यास ने रु...