जौनपुर, नवम्बर 10 -- मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्टेशन रोड साहबगंज में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन शनिवार की शाम कथा व्यास प्रज्ञा ने भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह का प्रसंग सुनाया। भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग का वर्णन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। पूर्व विधायक डॉ.सुषमा पटेल कथा स्थल पर पहुंचकर व्यास पीठ से आशीर्वाद लिया। कथा वाचक प्रज्ञा जी ने कहा कि रास में गाये जाने वाले पंच गीत भागवत के पंच प्राण हैं। जो भी ठाकुरजी के इन पांच गीतों को भाव से गाता है वह भव पार हो जाता है। उन्होंने भगवान का मथुरा प्रस्थान, कंस का वध, महर्षि संदीपनी के आश्रम में विद्या ग्रहण करना, कालयवन का वध, उद्धव गोपी संवाद, द्वारका की स्थापना एवं रुक्मिणी विवाह की कथा प्रस्तुत की। भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंद...