बिजनौर, सितम्बर 20 -- नहटौर। जरीफपुर चतर में श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास वर्षा गौड़ ने भगवान श्री कृष्ण ओर रुक्मिणी के विवाह का प्रसंग सुनाया। जिसे सुनकर श्रद्धालु झूम उठे। पूजन कार्यक्रम के मुख्य यजमान संजीव कुमार, डोली देवी, कलवा सैनी, ममता सैनी रहें। शुक्रवार को पूजन कार्यक्रम के उपरान्त कथा व्यास वर्षा गौड़ ने भगवान श्री कृष्ण विवाह कार्यक्रम को पद और गद्य में सुनाया गया। भगवान श्री कृष्ण का जब विवाह माता रुक्मणी के साथ हुआ तो पूरा संसार हर्षोल्लास उत्पन्न हो गया। उन्होंने कहा कि जो नियति में लिखा होता है, वही होता है भगवान ने अवतार के बाद नियति को प्राथमिकता दी। कर्म ही केवल नियति को बदल सकता है। कथा समाप्ति पर महाआरती आयोजित हुई। इस अवसर पर ब्रह्मपाल सिंह प्रधान जी, नेपाल सिंह, धर्मेंद्र सिंह, कल्लू सिंह, दीपक सिंह, पंकज, मोहित ओम...