घाटशिला, नवम्बर 15 -- पोटका,संवाददाता। श्री श्री राधा गोविन्द संकीर्तन समिति मजग्राम की ओर से दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम शुक्रवार को स्थानीय मजग्राम मैदान में शुरू हुआ। इसमें प्रसिद्ध पहले दिन कथावाचक प्रदीप पाल ने कहा कि हिन्दू संस्कार को बचाने को कलियुग में गौरांग महाप्रभु अवतरित हुए थे। आज हरेक घर में कृष्ण भक्त शिशु का जन्म होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि पिण्ड देने से सात वंश उद्धार होते हैं। कृष्ण भक्त शिशु जन्म लेने से 14 वंश उद्धार होता है, इसके लिए साक्षात ईश्वर का रूप है, संसार की सभी मातायें। उन्होंने भगवान कहां रहते हैं, भगवान क्या खाते हैं, भगवान कब हंसते हैं और भगवान क्या काम करते हैं इसके बारे में वर्णन किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष पोल्टू मंडल ने कहा कि प्रदीप पाल जी कृष्ण भगवान के अनन्य भक्त हैं। इनकी वाणी से प्रस्तुत भग...