लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- शनिवार रात मितौली थाने में जन्माष्टमी के कार्यक्रम का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मितौली के थाना प्रभारी शिवा जी दुबे खुद हारमोनियम बजाकर भजन गाते हुए दिख रहे हैं। पुलिस महकमे से लेकर सोशल मीडिया तक इस कार्यक्रम की चर्चा हो रही है। शनिवार रात को जन्माष्टमी पर सभी थानों में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। इसी तरह मितौली थाने में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भजन गाने के लिए कलाकार भी बुलाए गए थे। देर रात को हुए इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मितौली थाने के प्रभारी शिवा जी दुबे ने खुद ही हरमोनियम सम्हाल ली और भजन गाया। उन्होंने रात भर कई भजन और गजलें सुनाई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे और सोशल मीडिया में थानेदार के हुनर की चर्चा हो...