मथुरा, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धर्मनगरी वृंदावन के विभिन्न मंदिर-देवालयों में शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। कृष्ण भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य आराध्य का महाभिषेक करने के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण भक्ति, श्रद्धा व आस्था के साथ किए। रमणरेती मार्ग स्थित कृष्ण बलराम इस्कॉन मंदिर में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी की धूम अलग ही व अद्भुत रूप में देखने को मिली। सुबह से ही देश के विभिन्न प्रांतों से आए भक्तों के साथ यहां अमेरिका, लंदन, रूस, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन, वियतनाम, न्यूजीलैंड आदि देशों से आए विदेशी भक्तों ने भी जन्माष्टमी उत्सव में पूर्ण भक्तिभाव के साथ सहभागिता की। जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत मंदिर के पुजारी एवं प्रबंध पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य देर रात्रि ठाकुरजी के ...