फतेहपुर, अक्टूबर 25 -- जाफरगंज, संवाददाता। कस्बे के ऐतिहासिक मेले के दूसरे दिन शुक्रवार को भी आकर्षक झांकियों का आयोजन किया गया। मंच पर श्रीकृष्ण द्वारा बकासुर वध और भीम-जरासंध के बीच हुए युद्ध का शानदार मंचन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। युद्ध के अंत में भीम की विजय पर उपस्थित दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। मेले में उमड़ी भीड़ ने पूरे वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया। चारों ओर सजी दुकानों, चमचमाते झूलों और रोशनी से मेले की सुंदरता में चार चांद लग गए। छोटे-बड़े इलेक्ट्रॉनिक और हवाई झूलों का लोगों ने खूब आनंद लिया। वहीं, मीना बाजार और गृह-उपयोगी वस्तुओं की दुकानों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस कर्मी समय-समय पर मेले का भ्रमण कर स्थिति पर नजर बनाए रहे। इसी...