रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। श्री राधा कृष्ण मंदिर कृष्ण नगर कॉलोनी में 16 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। इसका निर्णय मंदिर कमेटी ने रविवार को हुई बैठक में लिया। मंदिर परिसर को सजाया जाएगा। वृंदावन के रसिक कुंज बिहारी दास और दुर्गा जागरण मंडली की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। इस दिन सुबह 11:30 से 1 बजे तक मंदिर के पंडितों की ओर से संस्कृत में श्री भागवत गीता और दोपहर दो बजे से 6 बजे तक सामूहिक हरि गीता का पाठ होगा। भगवान के जन्म के समय अलौकिक झांकी भक्तों के बीच प्रस्तुत की जाएगी। कार्यक्रम को सफल बनाने मे प्रधान नंदकिशोर अरोड़ा, रामचंद्र तलेजा, चंद्रभान तेलजा, किशोरी पपनेजा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना, अरुण जसूजा, ललित किंगर के अलावा समाज के कई लोगों का योगदान रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...