नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर लिस्ट जारी करते हुए नए जिला अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिन पूर्व जिला अध्यक्षों को लिस्ट में जगह नहीं मिली है, उन्हें संगठन में नई जिम्मेदारी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पार्टी के नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिस्ट की कॉपी शेयर करते हुए कहा कि हम इन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। पार्टी ने पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नजफगढ़ जिले का अध्यक्ष रमेश मटियाला को बनाया गया है, वहीं तिलक नगर की जिम्मेदारी साहिल गंगवाल को सौंपी गई है। उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के रोहिणी जिले क...