हाथरस, जुलाई 5 -- सासनी। गांव रूदायन स्थित श्री हनुमान जी पक्का मंदिर परिसर में भव्य कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया था। कथा भगवान श्री कृष्ण की रोचक कथाओं के महंत कथा व्यास प्रहलाद दास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण जन्मकथा का रोचक वर्णन किया। गांव रूदायन में श्री हनुमान जी पक्का मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में चौथे दिन कथा व्यास ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मकथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब भगवान का अवतरण हुआ तो माया के सभी बंधन से मां देवकी और पिता वासुदेव मुक्त हो गये। अर्थात कारागार के ताले स्वयं खुल गये और भगवान श्रीकृष्ण को सुरक्षित रखने की ऐसी व्यवस्थायें बन गई कि आकाशवाणी से पिता वासुदेव को गोकुल जाने का संदेश प्राप्त हो गया और वहीं से वह एक सूप में रखकर भगवान को गो...