संभल, अगस्त 31 -- मेला गणेश चौथ चंदौसी में गजानन परिसर के मंच पर प्रतिदिन रासलीला का आयोजन मथुरा के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को कारागार में कृष्ण जन्म का मंचन किया गया । जिसे देखकर दर्शकों की आंखें नम हो गई । भगवान श्रीकृष्ण जन्म से पहले मां देवकी प्रसव पीड़ा के दर्द से परेशान हो रही थी । लेकिन जैसे ही नन्हे कान्हा का जन्म हुआ सव कुछ बदल गया । भगवान के जन्म लेते ही पहरेदार सो गए और जेल के दरवाजे स्वयं खुल गए। इसके बाद जंजीरों का टूटना देखकर हाल जय श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंज उठा। बीच बीच में भक्तिमय भजनों और आकर्षक झांकियों को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर बालकृष्ण के जन्मोत्सव पर अपनी जगह पर झूमने लगे। इस दौरान मनोज कुमार बृजवासी के साथ बब्बलू, वीरेंद्र, लव कुश, विष्णु, श्रीयांश, विशाल, चुनमुन, सोरन, नागेश कुमार सहित अन्...