हापुड़, अगस्त 17 -- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रविवार को नगर की मीरा रेती पर भव्य भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सुमित चौहान ने फीता काटकर किया। इसके बाद मंच से लगातार भजनों की प्रस्तुतियां हुईं, जिन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। अधिवक्ता संदीप निषाद ने बताया कि जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर सजाई गई झांकियों ने माहौल को और अधिक आकर्षक बना दिया। भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों को दर्शाती झांकियां लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। नगर और आसपास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं ने तालियां बजाकर और नृत्य कर भजनों का आनंद लिया। इस मौके पर इंस्पेक्टर नीरज कुमार, अधिवक्ता संदीप निषाद, दीपचंद केवट, कुलदीप निषाद, अमित वर्मा, जितेंद्र चौधरी, बंटी कुमार, डॉ. गौरव राणा, ताराचंद निषाद, राकेश निषाद, सुशील प्रधान, बल...