प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 18 -- मानिकपुर। नगर पंचायत के मिरगढ़वा स्थित शिव मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झांकी सजाई गई थी। ग्रामीणों ने जन्मोत्सव के बाद रविवार शाम भंडारे का आयोजन किया। इसमें देर रात तक इलाके के लोग प्रसाद पाने को जुटे रहे। कार्यक्रम में पहुंचे चेयरमैन चन्द्रलता जायसवाल के बेटे रिशू जायसवाल ने भगवान श्रीकृष्ण और भगवान भोलेनाथ का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर सुनील कुमार मौर्य, राजेश कुमार मौर्य, भारत प्रजापति, बब्बू विश्वकर्मा, रामपाल, राम सजीवन, रूप कुमार सिंह, अधिवक्ता राजकुमार दुबे, भारत निषाद, भोदूं प्रजापति, सूरजपाल, जितेन्द्र जायसवाल, शुभम सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...