शाहजहांपुर, जून 8 -- कलान। कलान तहसील के खजुरी गांव के शिव कालेश्वर स्थान पर हो रहे रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन भव्य रासलीला की झांकी प्रस्तुत की गई।वृंदावन से आई रासलीला की टीम ने कला का सुंदर प्रदर्शन किया। लीला में कृष्ण जन्म दिखाया गया।सभी नंद वासियों ने कन्हैया के जन्मोत्सव पर बधाई दी।कृष्ण जी मंद मंद मुस्कुरा रहे थे।पंडित दुर्गेश कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भगवान कृष्ण के जन्म के छह दिन बाद कंस गोकुल में ढूंढ-ढूंढकर नवजात शिशुओं का वध कराने लगा।कंस ने इसके लिए अपनी मुंह बोली बहन पूतना राक्षसी को भेजा था।रासलीला देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।कथा का आयोजन श्री श्री 108 श्री स्वामी संत दास महाराज व ग्राम वासियों द्वारा कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...