बरेली, मई 17 -- प्राचीन कृष्ण जन्माष्टमी मेला स्थल पर शीघ्र अवस्थापना सुविधाओं का विकास होगा। शासन ने इसको स्वीकृत राशि से कुछ धनराशि जारी कर दी है। वन विभाग ने नगर पंचायत को एनओसी जारी कर दी है। निर्माण कार्य तीन-चार दिनों में शुरू हो जायेगा। प्रदेश सरकार ने वंदन योजना के तहत गत दिनों नगर पंचायत मीरगंज के कृष्ण जन्माष्टमी मेला स्थल में अवस्थापना सुविधाओं के विकास को 199.79 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की थी। वंदन योजना में नगरीय क्षेत्रों में स्थित सांस्कृतिक, धार्मिक, पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों पर अवस्थापना एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाता है। शासन ने योजना में नगर पंचायत को पहली किश्त की राशि अवमुक्त कर दी। निर्माण कार्य को वन विभाग ने नगर पंचायत को एनओसी जारी कर दी है। चेयरमैन योगेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मेला स्थल...