सहरसा, फरवरी 17 -- सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद मुख्य बाजार स्थित कृष्ण जन्माष्टमी मंदिर परिसर में नवनिर्मित पार्वती मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर शिव महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जिसमें अयोध्या धाम से आये प्रसिद्ध कथावाचक श्री अतुल कृष्ण जी महाराज ने शिव महापुराण के विभिन्न पहलुओं एवं पात्रों पर कथा वाचक कर शिव को सर्वव्यापी एवं सर्वोपरि बताया। महापुराण कल्प वृक्ष के समान है, जो इसे जिस कामना के साथ सुनता, वह कामना पूरी होती है। शिव जब अपने भगत पर प्रसन्न होते हैं तो वह उसे सब कुछ प्रदान कर देते हैं। उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी बड़े प्रयास की जरूरत नहीं है। वह तो केवल सच्ची श्रद्धा और भक्ति के अधीन है। उन्होंने कहा कि अगर आप शिव पुराण की कहानियों पर ध्यान दें, तो आप देखेंगे कि इ...