शामली, अगस्त 18 -- नगर व ग्रामीण क्षेत्र मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धार्मिक रिति रिवाज के साथ हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिरो को विशेष रूप से सजाया गया तथा झांकियों से सुसज्जित किया गया घर परिवारो मे लड्डू गोपाल की पूजा अर्चना, स्नान आदि के पश्चात आरती उपरान्त देर रात्री भोग लगाकर उपवास खोला। इस अवसर पर पूर्व कैबनेट मंत्री सुरेश राणा ने भी मंदिर मंदिर जाकर झाकियों के दर्शन किये। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर मराठा कालिन मंदिर जस्सुवाला, आश्रम पचतीर्थी, शिव मंदिर मोहल्ला मुजावरान, काली माता मंदिर, शिव मंदिर मोहल्ला राजो की मोरी, सदाशिव मंदिर पुलिस चौकी, शिव मंदिर थाना परिसर, श्री बाला जी धाम, मंदिर ठाकुर द्वारा आदि मंदिरो को विशेष रूप से सजाया गया तथा आकर्षक मनमोहक झांकियो से सुसज्जित किया गया। इस दौरान काली माता मंदिर में सु...