कटिहार, अगस्त 17 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यदुवंशी सेना द्वारा शहर में भव्य और विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी l हवाई अड्डा मैदान से निकल कर शोभा यात्रा झुलनिया मोड़, डहेरिया, शिव मन्दिर चौक, पानी टंकी चौक, शहीद चौक, जेपी चौक, मीरचाईबाड़ी होते हुए हृदयगंज राज गार्डेन तक पहुंची l इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया l शोभा यात्रा में पैदल, दोपहिया और चार पहिया वाहन से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शोभा यात्रा में शामिल हुए l पीला पगड़ी और वस्त्र पहने श्रद्धालु राधे- कृष्ण का जय घोष कर रहे थे l शोभा यात्रा में रथ पर राधा, कृष्ण की बाल लीला की आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गयी l इस अवसर पर आयोजन समिति के मनोहर प्रसाद यादव, राजन यादव. मिथुन यादव, लाखो यादव, कुंदन, धनंजय आदि लोग मौजूद थे l आयोजन ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.