अल्मोड़ा, जुलाई 7 -- रानीखेत। सांस्कृतिक समिति रानीखेत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'क्यूट कान्हा प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। प्रतियोगिता 15 अगस्त की शाम शिव मंदिर परिसर में होगी। समिति अध्यक्ष विमल सती की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर क्यूट कान्हा प्रतियोगिता की तैयारियों पर चर्चा हुई। प्रतियोगिता 0-5 वर्ष आयु के बच्चों के लिए चार वर्गों में होगी। जिसके लिए पंजीकरण अगस्त प्रथम माह से शुरू होंगे। बैठक में राजेंद्र प्रसाद पंत, गौरव भट्ट, गौरव तिवारी, अशोक पंत, विनीता खाती, गीता जोशी, दीपक पंत, परमवीर मेहरा, पंकज थापा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...