रुडकी, अगस्त 17 -- क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर में शनिवार शाम को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में एक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान सुंदर झांकियां बनाकर शोभायात्रा निकाली गई। जिसे देखने को ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह यात्रा का स्वागत किया गया। क्षेत्र के रहमतपुर गांव में जन्माष्टमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा शिव मंदिर, बाल विहार पब्लिक स्कूल और हरिजन बस्ती के पास से शुरू होकर वापस शिव मंदिर पर संपन्न हुई। शोभायात्रा में सभी ग्रामीणों ने भाग लिया। इस दौरान मनोज गिरी ने जन्माष्टमी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति की महान धरोहर है। इस अवसर पर गांव में सुंदर राधा-कृष्ण की झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। इस अवसर पर श्रवण गिरी, विवेक धीमान, मनोज गिरी, गौरव गिरी, शिवा गिरी, अक्षय कश्यप, अमि...