नई दिल्ली, अगस्त 16 -- कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार हर जगह पूरे धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहीं नहीं विदेशों में भी भगवान कृष्ण के भक्त इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं। वहीं इस दिन दही हांडी और मटकी को भी सजावट में शामिल किया जाता है। कन्हैया को माखन बहुत प्रिय था और उनके लिए मटकी में माखन रखना शुभ होता है। मंदिर में मटकी सजाकर रखना है लेकिन समय कम है तो ये ट्रिक अपनाएं। कम समय में मटकी सज जाएगी।मटकी पर लगाएं कागज मार्केट से सिंपल मिट्टी की मटकी खरीद लें। समय कम है इसलिए मटकी के ऊपर रंग-बिरंगे या चमकीले रंग के किसी कागज को फटाफट से चिपका दें।फूलों को लगाएं इसके साथ ही प्लास्टिक के फूलों को मटकी के मुंह पर और गर्दन पर चिपकाएं। जिससे मटकी सुंदर दिखने लगे। अगर प्लास्टिक के फूल नहीं है तो असली फूलों को भी टेप की मदद से चिपकाया जा सकता है। या, ए...