चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- चक्रधरपुर।सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन चक्रधरपुर में मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर और वरिष्ठ आचार्य बिपिन कुमार मिश्रा ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। तत्पश्चात ॐ,सरस्वती और भारत माता के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया। इस पुनीत अवसर पर कक्षा उदय से दशम तक के विद्यालय के 40 भैया बहनों ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल नृत्य,समूह नृत्य,कृष्ण सुदामा मिलन से संबंधित अलग अलग वेश भूषा में अलंकृत होकर छात्र-छात्राओं ने वातावरण को भाव विभोर कर दिए। मौके पर पुरस्कार देकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...