हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 15 -- यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शनिवार तड़के से ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीगगेट की ओर वाहने का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वाहनों के लिए 25 पार्किंग बनाई गयी हैं तो 95 स्थलों पर बैरियर लगाये जा रहे हैं। मथुरा के अलावा आगरा रेंज के फिरोजाबाद, मैनपुरी जिलों से आ रहे यातायात कर्मी व्यवस्था को संभालेंगे। एसपी ट्रैफिक मनोज कुमार यादव ने बताया कि शनिवार तड़के से विभिन्न मार्ग से डीगगेट की ओर आने वाले वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। जन्मस्थान पर जन्मोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 25 स्थलों पर पार्किंग बनाई गयी है। यह भी पढ़ें- आलू की टिक्की में गांजे-]भांग की चटनी मिलाकर बेचता था, चाट वाला अरेस्टपार्किंग केजेएस मुख्यद्वार...