जमशेदपुर, अगस्त 13 -- भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव इसबार 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। शहर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और मंदिरों से लेकर बाजारों तक भक्ति और उत्साह का माहौल है। कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजारों में भारी भीड़ देखी जा रही है। बाल गोपाल की सजावट के लिए आभूषण, वस्त्र, बांसुरी, मुकुट, मोर पंख, झूले, मिश्री और माखन की खरीदारी जोरों पर है। बाजार में राजस्थान से विशेष तौर पर मंगाई गई कृष्ण की पोशाकें उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 50 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक है। झूलों की कीमत 200 से 2,000 रुपये तक है। साथ ही, लड्डू गोपाल की छोटी से लेकर बड़ी मूर्तियां भी बड़ी संख्या में बिक रही हैं। शहर के प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। कई मंदिरों में भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो चुके हैं। अष्टमी पर शहर के अलग-अलग हिस्सों...