गिरडीह, अगस्त 18 -- बगोदर स्थित जूनियर चैंप्स प्ले स्कूल में सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हें-मुन्हें बच्चे कान्हा के रूप में जबकि बच्चियां राधा के रूप में खुद को प्रस्तुत किया। रंग-बिरंगी पोशाक में राधा और कृष्ण का रुप धारण कर बच्चे काफी सुंदर दिख रहे थे। इस बीच कान्हा का रुप धारण करने वाले बच्चों ने जहां माखन चोरी करते देखे गए वहीं मटका भी फोड़ा गया। इस मौके पर बच्चों के बीच पोशाक प्रतियोगिता तो उनके अभिभावकों के बीच राधा-कृष्ण से जुड़े क्वीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। पूरे कार्यक्रम में नन्हें-मुन्हें बच्चों का कान्हा और राधा का बाल स्वरूप मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। पोशाक प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की रैंकिंग के लिए पांच सदस्यीय एक चयन मंडली का भी गठन किया गया था। उनके द्वारा बच्चों की रैंकिंग की गई औ...