मथुरा, अगस्त 12 -- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत नगर आयुक्त जग प्रवेश ने मंगवलवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र स्थित रेड जोन का निरीक्षण कर तैयारियों के निर्देश दिए। पोतरा कुंड, गेट नंबर-एक, गेट नंबर-दो से होते हुए गेट नंबर-तीन तथा जुड़ी हुई गलियों की स्थिति देखी। उन्होंने सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण, निर्माण कार्य, प्रकाश व्यवस्था आदि समस्त तैयारियों का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रिक्त दीवारों पर श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग कर सौंदर्य बढ़ाने के लिए मुख्य अभियंता निर्माण को निर्देश दिए। कुछ स्थानों पर पाए गए अस्थाई अतिक्रमण को तत्काल हटाने और नियमित अतिक्रमण अभियान चलाने के निर्देश भी दिए, ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। पूरे क्षेत्र में उच्च स्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने ...