मथुरा, जनवरी 1 -- थाना गोविंद नगर अंतर्गत नववर्ष पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने परिवार के साथ आया श्रद्धालु अचानक बेहोश होकर गिर गया। सूचना के काफी देर तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। इस दौरान लोगों ने उसे पानी के छींटे मार कर होश में लाने का प्रयास किया। पुलिस के पहुंचने से पहले वहां से वह चले गये। गुरुवार को नववर्ष पर नोएडा से एक परिवार ब्रज भ्रमण पर आया था। दोपहर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन करने आये। बताते हैं कि यहां अचानक गेट नम्बर-एक के समीप श्रद्धालु की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते वह बेहोश होकर गिर गया। इसे देख उसकी पत्नी, बच्चों में कोहराम मच गया। लोगों ने मौके पर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधा कर एम्बुलेंस को सूचना दे पानी के छींटे लगाकर होश में लाने का प्रयास किया। बताते हैं कि सूचना के काफी देर बाद एम्बुलेंस पहुंची तो परिजन उसे उ...