प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। अखिल भारतीय रक्षा लेखा कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे कृष्ण गोपाल त्रिपाठी उर्फ चुन्नू गुरु की पुण्यतिथि पर रविवार को राजश्री चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ट्रस्ट की ओर से संगम स्थित मनीनाथ आश्रम में असहाय लोगों को कंबल और भोजन वितरण किया गया। पूर्व विधायक उदयभान करवरिया ने कहा कि चुन्नू गुरु मेरे पिता तुल्य थे और निकटतम सहयोगियों में से एक थे। इस मौके पर निशांत त्रिपाठी, प्रशांत त्रिपाठी, सुशांत त्रिपाठी, विक्रांत पांडे, आशुतोष शुक्ला समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...