लखनऊ, अप्रैल 21 -- लखनऊ, संवाददाता। विकास नगर में पोस्ट ऑफिस के पास आयोजित श्रीमद‌् भागवत कथा में सोमवार को कथा वाचक आचार्य पंडित दीनबंधु शर्मा ने महारास लीला, गोपी उद्धव संवाद, कंस वध और कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा सुनायी। उन्होंने कहा कि कंस बदला चाहता है और कृष्ण बदलाव करते हैं। बदला और बदलाव का अर्थ समझ लेना ही ज्ञान है। भगवान कृष्ण की महिमा का बखान करते हुए आचार्य ने कहा कि श्रीकृष्ण को समझने के लिए निर्मल मन और शुद्ध अंतःकरण की जरूरत है। श्री कृष्ण की लीला अद्भुत है रहस्यमय हैं । यह तीन प्रकार से वर्णन की जाती है दैविक, भौतिक और आध्यात्मिक। उनके जीवन में ऐसे कई कार्य और घटनाएं हुई हैं जो मानव समझ से परे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...