बलरामपुर, मई 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। आदर्श कंपोजिट विद्यालय सभागार में एडु लीडर्स एवं उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित पांच दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में उत्कृष्ट चित्रकला में कृष्ण कुमार को मिट्टी का बजरंगबली एवं निधि सोनी को महाबली हनुमान जी का सुंदर पेंटिंग बनने पर प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। एडु लीडर्स टीम की जिला संयोजक रेशू पाण्डेय के निर्देशन में पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में निजी विद्यालय सहित सरकारी विद्यालय के बच्चे अपनी कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। कार्यशाला की जिम्मेदारी आदर्श कंपोजिट विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सलमा खान व अखिलेश त्रिपाठी को दी गई। जिनके निर्देशन में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने अपनी विभिन्न विधाओं की कला प्रस्तुत किया। कार्यशाला रामायण...