सोनभद्र, नवम्बर 23 -- अनपरा,संवाददाता। कौहरौल शिव मंदिर रिंहद जलाशय में रविवार को आयोजित आदिवासी तैराकी प्रतियोगिता का खिताब कृष्ण कुमार ने जीत लिया। प्रतियोगित के उप विजेता विकास व तीसरे स्थान पर सुभाष यादव रहे जिन्हे अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सोन आदिवासी शिल्पकला ग्रामोद्योग समिति के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता कई चरणों में सम्पन्न हुई। समिति के अध्यक्ष जगदीश साहने ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि रिंहद जलाशय के किनारे निवास करने वाले निवासियों को तैराकी के प्रति आकर्षित करना है जिससे बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं कि सुरक्षा के साथ दूसरों की भी मदद कर सके। कहा कि यदि बिजली कम्पनियां और कोयला परियोजनाओं को चाहिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें तो राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते है। कार्यक्रम का में सचिव ओम प्रकाश...