दरभंगा, सितम्बर 10 -- बिरौल। सुपौल बाजार से छात्र का अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक और संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वह पोखराम गांव का सौरभ कुमार है। कांड के अनुसंधानक मो. इकरार फारूकी ने बताया कि 24 दिन पूर्व सुपौल बाजार कोचिंग पढ़ने आए खानपुर गांव के कृष्ण कुमार मंडल का अपहरण कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में संलिप्त आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना मिली कि सौरभ मुंबई से बिरौल एक दोस्त के यहां पहुंचा हुआ है। एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के आदेश पर खोरागाछी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मालूम हो कि इस मामले में पूर्व में भी तीन आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...