कौशाम्बी, जून 22 -- विकास खंड सिराथू के गंभीरा पूरब गांव स्थित मां कमासिन देवी मंदिर में संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। शनिवार को कथा के छठे दिन व्यास अतुल कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण और सुदामा की मित्रता सीख लेने योग्य है। मित्र वही है तो सामने वाले को देखकर उसका दर्द जान ले। श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता आज भी प्रासंगिक है। क्योंकि दोनों ने नि:स्वार्थ भाव से मित्रता की थी। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी, लवलेश तिवारी, राम मूरत पांडेय, शिवम पांडेय, कार्तिक दुबे, प्रदीप शुक्ला, नवनीत शुक्ला, पवन मौर्य, अरविंद मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...