प्रयागराज, जुलाई 10 -- प्रयागराज। प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की 12 तिथियां ऐसी होती हैं, जब भगवान शिव माता पार्वती के साथ होते हैं। इन तिथियों में रुद्राभिषेक करने से सुख-समृद्धि का विशेष फल प्राप्त होता है। 11 जुलाई से शुरू हो रहे सावन मास के पहले दिन प्रतिपदा तिथि सूर्योदय से लेकर रात 1:59 बजे तक रहेगी। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिर्विद पं. दिवाकर त्रिपाठी पूर्वांचली ने बताया कि इस मास में कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा, चतुर्थी, पंचमी, अष्टमी, एकादशी, द्वादशी व अमावस्या और शुक्ल पक्ष की द्वितीया, पंचमी, षष्ठी, नवमी, द्वादशी व त्रयोदशी तिथियों में अभिषेक करने से संतान प्राप्ति, ऐश्वर्य व अभीष्ट सिद्धि की प्राप्ति होती है। कृष्ण पक्ष की तिथियां -चतुर्थी व पंचमी 14 जुलाई सोमवार को सूर्योदय से लेकर 15 जुलाई जुलाई की रात 9:5...