हापुड़, अक्टूबर 30 -- श्री सनातन धर्म सभा परिसर में धर्म परायण स्वर्गीय लाला हुकम चंद के परिजन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में कथावाचक से भगवान श्रीकृष्ण के विवाह प्रसंग का वर्णन सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथावाचक हार्दिक भाई जोशी ने कहा कि विदर्भ के राजा भीष्मक के घर रुकमणी का जन्म हुआ। बाल अवस्था से भगवान श्रीकृष्ण को सच्चे हृदय से पति के रूप में चाहती थीं। लेकिन भाई रुकमणी का विवाह शिशुपाल के साथ कराना चाहता था। रुकमणी ने अपने भाई की इच्छा जानी तो उसे बड़ा दुख हुआ। अत: शुद्धमति के अंतपुर में एक सुदेव नामक ब्राह्मण आता-जाता था। रुकमणी ने उस ब्राह्मण से कहा कि वह श्रीकृष्ण से विवाह करना चाहती हैं। सात श्लोकों में लिखा हुआ मेरा पत्र तुम श्रीकृष्ण तक पहुंचा देना। कथावाचक ने बताया कि रुकमणी ने स्वयं को प्राप्त करने के लिए उपाय भी बत...