गोपालगंज, दिसम्बर 31 -- फुलवरिया, एक संवाददाता। श्रीपुर थाने के गिदहां बंगाली कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को श्री कृष्ण और राधा रानी के जय घोष के साथ पिछले चार दिनों से चले आ रहे अखंड हरी नाम संकीर्तन महायज्ञ का समापन हुआ। महायज्ञ में बंगाली समुदाय के विद्वान पंडित आचार्य नियार चक्रवर्ती के नेतृत्व में पूजा पाठ और हवन संपन्न हुआ। बंगाली रीति-रिवाज के अनुसार महायज्ञ का समापन किया गया और दुर्गा मां तथा राधा-कृष्ण को छप्पन भोग अर्पित किया गया। साथ ही भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया। महायज्ञ समिति के अध्यक्ष मनोरंजन उर्फ मनु दास, सचिव अरुण वर्मा, बृजदेव सिंह, मोहन विश्वास, जितेंद्र बर्मन, सुधांशु बर्मन, बाबूलाल बर्मन, अमर वर्मन, वीरेंद्र बर्मन और लाल बाबू सिंह सहित अन्य ने...