फिरोजाबाद, अप्रैल 16 -- थाना रामगढ़ में श्रीकृष्ण इंटरनेशनल के मालिक के खिलाफ यूपीएसआईडीसी के प्लॉट के सौदा के बाद प्लॉट का बैनामा नहीं करने और प्लॉट के लिए ली गई लाखों की रकम को वापस नहीं करने का मुकदमा दर्ज कराया है। गौरव तलवार पुत्र चंद्र मोहन निवासी नोयडा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसने 27 जून 2022 को श्रीकृष्ण इंटरनेशनल के मालिक निर्दोष अग्रवाल से एग्रीमेंट करके एक प्लॉट लिया था। यूपीएसआईडीसी में स्थित इस प्लान की कीमत एक करोड़ 58 लाख रुपये बताई थी। प्लॉट को बेचने की बात पूरी होने के बाद दोनों पक्षों में प्लॉट बिक्री को लेकर रकम तय कर ली गई। गौरव का आरोप है कि प्लॉट बिक्री के मामले में पांच लाख रुपये नकद और 34.50 लाख रुपये चेक से दे दिए। करीब 40 लाख रकुपये की रकम पहुंचने के बाद भी अब निर्दोष ने प्लॉट का बैनामा करने से इनकार कर दिया ह...