कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। श्रीमद् भगवद् गीता वैदिक न्यास ने गीता जयंती के अवसर पर गुरुवार को श्लोक वाचन, कृष्ण अर्जुन संवाद एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं, कृष्ण अर्जुन संवाद में श्रेया यादव और नंदिनी सागर ने प्रथम, शिखर निगम और अतुल तिवारी ने द्वितीय और शशांक गौतम और नंदिनी वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्लोक वाचन में समृद्धि अवस्थी ने प्रथम, राशि पटेल ने द्वितीय और मान्या मिश्रा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में वैभव बाजपेई ने प्रथम, वैष्णवी प्रजापति ने द्वितीय और रौनक शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि राकेश शंकर त्रिपाठी ने गीता के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...