फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद। हरियाणा युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम में छात्र नेता कृष्ण अत्री ने प्रदेश महासचिव का पद जीत लिया। उन्होंने यह जीत 2548 मत लेकर प्राप्त की। प्रदेश महासचिव पद पर प्रदेशभर से 36 युवाओं ने चुनाव लड़ने के लिए नामांकन किया था। इसमें से छह युवाओं के नामांकन में कमियों के चलते हुए यह रद्द कर दिए गए थे। शेष 30 युवाओं ने चुनाव लड़ा था। इस जीत पर कृष्ण अत्री ने तमाम प्रदेश भर से वोट डालने वाले युवा साथियों का चुनाव में साथ देने वाले सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...