हल्द्वानी, अगस्त 7 -- हल्द्वानी। कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में गुरुवार को बोन एंड ज्वाइंट सप्ताह के अवसर पर विशेष निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 60 वर्ष से अधिक आयु के 40 वरिष्ठ नागरिकों को हड्डियों एवं जोड़ संबंधी रोगों के संबंध में परामर्श दिया गया। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जेएस खुराना ने बताया कि हड्डियों में कैल्शियम की जांच भी निःशुल्क की गई। आने वाले समय में भी हॉस्पिटल इस तरह के जनहितकारी स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...