अलीगढ़, जून 5 -- राज्यकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर बोगस आईटीसी उजागर की मथुरा रोड झम्मन लाल कंपाउंड के पास कृष्णा सेल्स पर की गई कार्रवाई अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता राज्यकर विभाग एसआईबी की टीम ने बुधवार को मथुरा रोड स्थित झम्मन लाल कंपाउंड के पास कृष्णा सेल्स पर छापेमारी की। यहां पर फर्जी खरीद का मामला उजागर हुआ। फर्म ने दस्तावेजों में 80 लाख से अधिक का मेटल खरीदा था और मौके पर कोई माल बरामद नहीं हुआ। फर्म की ओर से जीएसटी लागू होने से लेकर अब तक करीब 70 से 80 लाख की बोगस आईटीसी भी ली गई है। डीसी एसआईबी अखिलेश सिंह ने असिस्टेंट कमिश्नर एसआईबी शिव कुमार सिंह व एसी एसआईबी डा. अभिषेक सिंह के साथ छापेमारी की। कृष्णा सेल्स पर मौके पर माल नहीं मिला। फर्म मेटल की खरीद करती है। जांच पता चला कि फर्म केवल दस्तावेजों में माल खरीद और बेच रही है। जिसके ...