बोकारो, नवम्बर 29 -- जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल गांधीनगर में शुक्रवार को दो दिवसीय आचार्य सुदर्शन स्पोर्ट्स मीट किया गया। मुख्य अतिथि गांधीनगर थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस अवसर पर थाना प्रभारी ने नवनिर्मित बैडमिंटन कोट का भी उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने खेल शिक्षक बनवारी रवानी के साथ बैडमिंटन भी खेला। कहा कि जीवन में खेलकूद का बहुत ही महत्व है। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद के माध्यम से भी अपना करियर बनाया जा सकता है। विद्यालय के निदेशक डॉ एसके सिंह एवं प्राचार्य विवेकानंद पांडे ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में टॉफी रेस में नयन कुमार, रीयान, आदित्य कुमार, जीवा कुमारी, रोहित सिंह,...