बलिया, अप्रैल 28 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। गड़हांचल के ख्यातिलब्ध विद्यालय कृष्णा शिक्षा निकेतन, नरही में बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। सोमवार को विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के वर्तमान सत्र के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इंटरमीडिएट में श्रीजल तिवारी, खुशी गुप्ता अमित कुमार, उज्जवल राय व मुन्ना गुप्ता को पुरस्कृत किया गया, वहीं हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आयुषी यादव, भूमि प्रजापति, राजन पाण्डेय, हर्षित राय, आयुष यादव व दीपक कुमार को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रविकांत उपाध्याय ने कहा कि विद्यालय परिवार के लिए गर्व का विषय है कि हमारी शत प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हैं।...