पटना, नवम्बर 11 -- पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, खगौल के होनहार छात्र कृष्णा वत्सल ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इंडियन ओलंपियाड इन मैथमेटिक्स परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। यह परीक्षा देशभर में गणित के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्रों की पहचान के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें हजारों विद्यार्थी भाग लेते हैं। दसवीं कक्षा के छात्र कृष्णा वत्सल ने अपनी मेहनत, लगन और गणित के प्रति गहरी रुचि के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कठिन प्रश्नों को सटीकता और तर्कपूर्ण ढंग से हल करके अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या स्निग्धा आनंद ने कहा कि कृष्णा वत्सल की यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...