लखनऊ, मई 23 -- लखनऊ। कृष्णानगर स्थित कृष्णा रेजिडेंसी के बिजली पैनल में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। यहां धुआं उठता देख स्थानीय लोगों ने फौरन कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची आलमबाग फायर स्टेशन की टीम ने कुछ घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पा लिया। प्रभारी डीपी सिंह ने बताया कि पैनल ने एक दर्जन से अधिक बिजली के मीटर और तार जलकर खाक हो गए। कोई हताहत नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...